अन्नकूट श्रृंगार महोत्सव पर निकली मां मंगला गौरी की भव्य कलश शोभायात्रा



पालकी पर सवार मां की मनोहर झांकी के दर्शन को उमड़े भक्त

VaranA$! :  मंगला गौरी मंदिर के अन्नकूट शृंगार के उपलक्ष पर टाउनहाल से रविवार को मां मंगलागौरी की भव्य कलश शोभायात्रा निकली। पालकी पर सवार मां की मनोहारी झांकी की जगह-जगह आरती उतारी गयी। विविध रास्तों से होते हुए शोभायात्रा मंगलागौरी मंदिर पहुंची। बैंड और शहनाई की मंगल धुन के बीच शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा में लगभग 200 महिलाएं कलश लेकर शामिल हुई। शोभायात्रा टाउनहाल, मैदागिन, विश्वेश्वरगंज, भैरोनाथ, गोलघर, बुलानाला, नीचीबाग, ठठेरी बाजर, चौखम्भा, बीबी हटिया, ब्रह्माघाट, दुर्गाघाट, दूध विनायक होते हुए मंगला गौरी मंदिर पहुंची। मंदिर के महंत पं नारायण गुरु ने बताया कि ये अन्नकूट शृंगार पिछले 50 वर्षों से मनाया जा रहा है। हर वर्ष माता की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। शाम में अन्नकुट का भोग माता को लगेगा और वही प्रसाद श्रद्धालुओं में बांटा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ