रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल
जागरूकता कर की गंगा संरक्षण की अपील
VaranA$¡ : मणिकर्णिका घाट के गंगा तट पर शनिवार को नमामि गंगे टीम ने मां गंगा की सफाई के लिए जन जागरण अभियान चलाया । इस दौरान श्रमदान भी किया गया । स्वच्छता संकल्प के पश्चात गंगा किनारे की सफाई की गई । मणिकार्णिका तीर्थ स्थित मिट्टी से भरे हुए चक्र पुष्कर्णी कुंड पर पड़ी गंदगी की सफाई की । मणिकर्णिका घाट व रत्नेश्वर महादेव के आसपास गंगा की तलहटी में इधर-उधर बिखरा कूड़ा कचरा समेटकर उसे कूड़ेदान तक पहुंचाया। श्रमदान के दौरान लोग जोश में घोष कर रहे थे कि 'आओ घर घर अलख जगाएं - मां गंगा को निर्मल बनाएं ।' अभियान का नेतृत्व करते हुए संयोजक राजेश शुक्ला ने लोगों से गंदगी न करने की अपील की । गंगा के लिए संकट बन चुके पॉलीथिन से होने वाली हानियों को समझाया । कहा कि हमें मां गंगा के साथ परिवार की तरह ही व्यवहार करना चाहिए । गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश हम जन-जन तक पहुंचाएं क्योंकि जागरूकता ही सफलता की ओर उठने वाला पहला कदम होता है ।
आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, पुष्पलता वर्मा, कृपाशंकर द्विवेदी, जटाशंकर द्विवेदी, शीतला पांडेय आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ