वाराणसी: कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए हो सकती हैं सख्तियां, लग सकते है प्रतिबन्ध



वाराणसी: आज कोरोना एक्टिव केस 1000 के पार हो गया है। इसके बाद ज़िले में सख्ती बढ़ाई जायेगी। बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा टीम-9 के साथ की गयी बैठक के बाद निर्देश दिया था कि जनहित को दृष्टिगत रखते हुए जिन जनपदों में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या 1000 से अधिक हो जाए, वहां जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाए। शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की सहभागिता न हो। खुले स्थान पर ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों के उपस्थिति की अनुमति न दी जाए। मास्क-सैनीटाइज़र की अनिवार्यता रहे। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 10 से सुबह 06 बजे तक लागू की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu