सपा की पहली लिस्ट पर बोले केशव प्रसाद,अपराधियों और दंगाइयों का साथ नहीं छोड़ सकते अखिलेश



लखनऊ।देश का सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने पत्ते अभी नहीं खोले, लेकिन समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोक दल के साथ मिलकर अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी।पश्चिमी उत्तर प्रदेश से 29 प्रत्याशियों के नाम हैं। इस लिस्ट में कुछ नाम ऐसे भी हैं जिन पर सवाल उठ रहे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि हाल ही में समाजवादी पार्टी की जो लिस्ट जारी हुई है, उसे देखकर मैं ही नहीं, बल्कि पूरा प्रदेश चौकन्ना हो गया है। 2017 से पहले जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश की स्थिति थी, अब उसका ट्रेलर दिखाने का काम सपा ने पहली लिस्ट के जरिए किया है। वो अपराधियों, दंगाइयों का साथ नहीं छोड़ सकते, ये अखिलेश यादव का स्पष्ट संदेश है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का मतलब है कि फिर से दंगाराज और गुंडाराज प्रदेश में लाना।

डिप्टीसीएम ने आगे कहा कि मैंने पूरी लिस्ट देखी, उसमें कई अपराधियों के नाम हैं। कुछ पर तो कई मुकदमे भी दर्ज हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि अखिलेश इन अपराधियों को टिकट देकर क्या संदेश देना चाहते हैं। क्या आप फिर से मुजफ्फरनगर के दंगे की वापसी करेंगे। क्या फिर से कैराना में पलायन की स्थिति बनेगी। मौर्य के मुताबिक अखिलेश ने अपनी लिस्ट के जरिए संदेश देने की कोशिश की है कि वो गुंडाराज वापस ला रहे हैं। बीजेपी सपा के इस चरित्र के खिलाफ अभियान चलाकार जनता तक संदेश पहुंचाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu