आगरा- योगी यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने मंगलवार को सदर बाज़ार स्थित दक्षिणमुखी हनुमान पर योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए हवन किया और प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर ने हनुमान जी के 108 नामों का उच्चारण किया इस दौरान संगठन पदाधिकारीयो ने योगी के चित्र के समक्ष हवन में आहुतिया प्रदान की । इस दौरान संगठन पदाधिकारीयो ने योगी की विजय प्राप्ती के लिए विजय महामंत्र का भी जप किया । साथ ही कहा कि जो राम को लाये हैं हम उनको लायेंगे "यूपी में फ़िर से हम भगवा लहरायेगे।
प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर का कहना था कि योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में उनके सरकार में रहते यूपी में कोई जातीय सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ यूपी दंगा मुक्त हुई है पेशेवर गुंडो, बाहुबलियों हिस्ट्रीशीटरो को जेल भेजा जा रहा है उनका एनकाउंटर किया जा रहा है साथ ही उनकी अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जा रहा है गुंडे कांप रहे हैं प्रदेश भय मुक्त हुआ है लव जिहाद और गौ हत्या करने वालों से भी सख्ती से निपटा जा रहा है तोमर ने आगें कहा कि योगी आदित्यनाथ ने हिंदू संस्कृति हिंदू परंपरा का मंदिरों का संरक्षण दिया है अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण और भव्य दीपोत्सव ,प्रयागराज का भव्य कुंभ और बरसाने की भव्य होली एवं बनारस में काशी कॉरिडोर ये सब हिंदू संस्कृति का गौरव है जिसे सम्मान मिला और पूरी दुनिया ने हिंदुत्व को देखा और उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश के रूप में सफल रहा है इस लिए योगी जी की सत्ता में एक बार फिर वापसी जरूरी है।
0 टिप्पणियाँ