Elections 2022: बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर



बीजेपी किसी भी सिटिंग एमपी को विधानसभा चुनाव नही लड़वाएगी। 

बीजेपी में- जो पहले से विधायक है उनके नाम पर तो विचार करेगी लेकिन एक परिवार से दो टिकट देने की संभावना न के बराबर हैं। 

बाबू सिंह कुशवाहा की पार्टी से बीजेपी का कोई गठबंधन नही होगा। 

अपर्णा यादव बीजेपी जॉइन करेंगी वो लेकिन सीट देने या नहीं देने या कौन सा सीट देना है इसका फैसला बीजेपी करेगी। 

पार्टी को जीताने की गारंटी देने वाले प्रत्याशियों को ही टिकट देगी बीजेपी। 

बीजेपी उत्तर प्रदेश के बाक़ी बचे सीटों की घोषणा अगले दो चरणो के भीतर घोषित देगी. 

आरक्षण के मुद्दे पर बाग़ी नेता जो मुद्दे उठा रहे हैं वे झूठ है ना तो किसी पिछड़े का आरक्षण रोका गया और ना ही आरक्षण से जुड़ा मुद्दा पेंडिंग हैं. बीजेपी इस मुद्दे पर उन्हें एक्सपोज करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu