अपने सरल स्वभाव व सराहनीय कार्यों से वह जनता के दिलों में अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर लेते हैं
रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल
KanPur : उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में आज 20 फरवरी रविवार को तीसरे चरण के मतदान के दिन वह अपने छेत्र में सकुशल व शांतिपूर्ण चुनाव करवाने में अपनी पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहें।
वहीं चुनाव में ड्यूटी करने वाले समस्त फोर्स के भोजन की व्यवस्था के लिए उन्होंने एक हजार【1000】 लंच के पैकेट तैयार करवाया। जिसे छेत्र के सभी बुथों पर तैनात सीपीएमएफ ड्यूटी में लगे हुए पॉइंट बैरियर QRT पर वितरित किया गया ।
भोजन के एक पैकेट में खाने को 6 रोटी / चावल / मिक्स वेज सब्जी / दो प्रकार की दाल / रायता / सलाद / अचार / चटनी / स्वीट डिश के साथ ही दो केले / आधा लीटर पानी का बोतल व एक पैकेट बिस्किट को ड्यूटी में लगे हुए समस्त लोगों में वितरित किया गया ।
आपको बता दें कि विनोद कुमार सिंह जी के द्वारा शुरू से ही गरीब/मजबूर और असहायों की मदद करते रहने के कारण वह जिस भी थानाक्षेत्र की कमान संभालते हैं वहां पर लोंगो के दिलों अपनी एक अलग सी छवि और आंखों में आसूं छोड़ जाते हैं ।।
0 टिप्पणियाँ