रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल
AzamGadh : पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन २०२२ को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक १/२/२०२२ को उ●नि● कमल नयन दूबे चौकी प्रभारी मुसेपुर मय हमराह उ●नि● सुनील कुमार सरोज द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग के आदेश के अनुपालन में हाइड्रिल चौराहे पर चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि ग्राम हथिया में नदी के कछार पर सरपत व कुश के जंगल में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री लगाकर भारी मात्रा में अवैध शस्त्र निर्माण किया जा रहा है। उ●नि● कमल नयन दूबे द्वारा मौजूद पुलिस बल से दो टीमों का निर्धारण करते हुए शीघ्रता से ग्राम हथिया में उपरोक्त स्थान की घेराबन्दी करते हुए पेड़ के करीब सरपत व कुश के जंगल में नदी के कछार पर पहुंचे जहां पर दो व्यक्ति भट्टी ब्लोवर लगाकर अवैध देशी तमन्चा का निर्माण कर रहे थे जिस पर पुलिस टीम द्वारा दोनो व्यक्तियो को घेर कर पकड़ लिया गया जिनके कब्जे से कुल १२ अदद निर्मित देशी तमन्चे कारतूस व ७ अदद जिन्दा कारतूस क्रमशः ३१५ बोर व १२ बोर व ४ अदद खोखा कारतूस ३१५ बोर तथा शस्त्र बनाने में प्रयुक्त होने वाले अन्य उपकरण जैसे भट्टी ब्लोवर / सड़सी / हथौरी छेनी आरी पेचकस / पिलास प्लेट पाइप अर्धनिर्मित नाल / स्प्रिंग अद्ध निर्मित हैमर / फाइरिंग पिन / लोहे का ठीहा / छड़ / जोड़ने में प्रयुक्त होने वाला तार शस्त्र तथा अन्य उपकरण बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु●अ●सं●- ५४/२२ धारा ३/५/८/२५ आर्म्स एक्ट व मु●अ●सं● - ५५/२२ धारा ३/५/८/२५ आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा○ न्यायालय किया जा रहा है।
*__पकड़े गए अभियुक्तों का बयान :_* गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि साहब हम लोग बैंम्हौर में शस्त्र बनाने का काम सिखा था जिसमें पहले भी हम लोग पुलिस द्वारा पकड़े गये थे साहब आगामी विधान सभा चुनाव में शस्त्र की मांग बढ़ने के कारण आर्डर पर हम लोग मिलकर शस्त्र तैयार कर रहे थे शस्त्र तैयार कर अलग अलग व्यक्तियो को बेचते है शस्त्र बनाने में जो भी खर्च आता है वह हम लोग बराबर बराबर वहन करते है तथा बेचने से जो लाभ प्राप्त होता है उसको हम लोग आपस में बांट लेते है। हम लोग यह काम किसी सूनसान जंगल झाड़ या नदी के किनारे पर जाकर करते है जहां लोगो का आना जाना नही रहता है । अक्सर हम लोग यह काम लुक छिपकर रात में करते है इस समय यहां पर १० बजे रात्रि से लेकर सुबह के ४ बजे तक काम करते थे काम करने के बाद औजार को यहां जंगल झाड़ में छुपा देते थे हम लोग यह काम जगह बदल-बदल कर करते है । आज काम कर रहें थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।
*__पंजीकृत अभियोग_*
१/ मु●अ●सं● - ५४/२२ धारा ३/५/८/२५ आयुध अधिनियम थाना सिधारी आजमगढ़।
२/ मु●अ●सं● - ५५/२२ धारा ३/५/८/२५ आयुध अधिनियम थाना सिधारी आजमगढ़।
*__गिरफ्तार अभियुक्त_*
१/ जयप्रकाश सिंह उर्फ पासे सिंह पुत्र महातम सिंह निवासी ममरखापुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र करीब ४३ वर्ष ।
२/ राजेश पुत्र सुधई राम निवासी रोशनगंज देवारा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ उम्र करीब ३६ वर्ष ।
*__आपराधिक इतिहास_*
__अभियुक्त जयप्रकाश सिंह उर्फ पासे सिंह पुत्र महातम सिंह निवासी ममरखापुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़_
१/ मु●अ●स● - १५/२०१७ धारा ३/२५/३५/५ आयुध अधिनियम थाना कोतवाली आजमगढ़।
२/ १०८/२०१९ धारा ३०७ भादवि थाना सिधारी जनपद आजमगढ़।
३/ मु●अ●स● - ११०/२०१९ धारा २५/२७ आयुध अधिनियम थाना सिधारी आजमगढ़।
४/ मु●अ●स● - ११४/२०१९ धारा ३/२५ आयुध अधिनियम थाना सिधारी आजमगढ़।
५/ मु●अ●सं● - ५५/२२ धारा ३/५/८/२५ आयुध अधिनियम थाना सिधारी आजमगढ़।
*__अभियुक्त राजेश पुत्र सुधई राम निवासी रोशनगंज देवारा थाना रौनापार_*
१/ मु●अ●सं● - १८६/२० धारा ३/५/२५ आर्म्स एक्ट थाना रौनापार आजमगढ़।
२/ मु●अ●सं● - ५५/१८ धारा ३/५/७/१२/२५ आर्म्स एक्ट थाना रौनापार आजमगढ़ ।
३/ मु●अ●सं● - ५४/२२ धारा ३/५/८/२५ आयुध अधिनियम थाना सिधारी आजमगढ़।
४/ मु●अ●सं● - ५५/२२ धारा ३/५/८/२५ आयुध अधिनियम थाना सिधारी आजमगढ़।
*__गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के पास से पुलिस द्वारा की गई बरामदगी_*
१२ अदद निर्मित अवैध शस्त्र क्रमश : ४ अदद १२ बोर व ८ अदद ३१२ बोर व कारतूस जिन्दा ३१२ बोर ०३ अदद व कारतूस जिन्दा ३१५ बोर ४ अदद खोखा कारतूस ३१५ बोर
२-४ अदद हथौड़ी लोहे की बड़ी छोटी कुल ०३ अदद / रेती बड़ी चपटी ०३ अदद / रेती तिकोनी ०२ अदद लकड़ी का मुठिया लगा हुआ / रेती छोटी तिकोनी ०३ अदद एवं पेचकस छोटा बड़ा कुल ०४ अदद / छेनी लोहे की छोटी बड़ी कुल ०७ अदद / प्लास ०२ अदद / आरी लोहे की ०२ अदद / ब्लेड आरी ०७ अदद / सड़सी लोहे की ०२ अदद / सुम्मी लोहे की ०२ अदद / बाँडी लोहे की १२ अदद / स्प्रिंग छोटी १० अदद / स्प्रिंग बड़ी ०४ अदद / अर्धनिर्मित घोड़ा लोहे का ०३ अदद / ट्रेगर अर्धनिर्मित ०५ अदद / हैमर लोहे का अर्धनिर्मित ०३ अदद / चौकोर प्लेट लोहे की छोटी बड़ी ०३ अदद / साँचा लोहे का ०१ अदद / लकड़ी की पटरी ०१ अदद / लोहे का ठीहा ०१ अदद / भट्ठी ब्लोवर १ अदद / छड़ लोहे का ०४ अदद / ज्वाइण्ट करने वाला तार ०१ अदद / अर्धनिर्मित नाल ०४ अदद व पाइप लोहे की छोटी बड़ी ०२ अदद एवं एक प्लास्टिक की पन्नी में सुहागा वजन करीब ५० ग्राम , इमरजेन्सी लाइट प्लास्टिक की ०१ अदद / लगभग ०१ किलोग्राम कोयला जिन्दा व आधा किलो ग्राम प्रयुक्त कोयला राखीनुमा
*__गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से शामिल रहें_*
1/ उ0नि0 कमल नयन दूबे चौकी प्रभारी मुसेपुर थाना सिधारी आजमगढ़
२/ उ0नि0 सुनील कुमार सरोज चौकी प्रभारी जेल इटौरा थाना सिधारी आजमगढ़
३/ हे0का0 सत्येन्द्र नारायण सिंह थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
४/ का0 मनीष कुमार थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
५/ का0 धीरज यादव थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
६/ का0 संजय यादव थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
0 टिप्पणियाँ