रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
मछलीशहर(जौनपुर): मछलीशहर विधान सभा के चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ब्रह्मदेव तिवारी की अध्यक्षता में दियांवानाथ केवला शंकर महाविद्यालय दताव बरसठी के सभागार में मंगलवार को बूथ के त्रिदेव का सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि भाजपा के सांसद बी पी सरोज ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहाकि हमारे लिए यह त्रिदेव महत्वपूर्ण है क्योंकि उनकी ही मेहनत एवं बल पर अधिकांश सीट भारी बहुमत से जीते और उन्ही कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के बल पर आगामी चुनाव ऐतिहासिक मतों से जीतेंगे। इस चुनाव में हमारे कार्यकर्ता भारी मतों से जिताने का संकल्प लेकर जायेंगे। उन्होंने कहा की इस बार मछलीशहर का इतिहास बदलने जा रहा है हमलोग सीट जीत रहे है। मछलीशहर में जीत का जश्न फूलों से मनाया जायेगा। इस दौरान सांसद ने कहा मै एक एसा सांसद हू जो अपने क्षेत्र पांच किलोमीटर की दूरी की चालीस सड़क बनाए है। उन्होंने सपा के युवजन सभा के मछलीशहर के विधानसभा अध्यक्ष संतोष बिन्द को समर्थको के साथ भाजपा ज्वाइन कराया। अंत मे प्रत्याशी मेहीलाल गौतम ने आए हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ