7 द्वारों वाले चक्र व्यूह सिस्टम के तहत बनाया गया सुरक्षा घेरा हुआ कामयाब
रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक संख्या में विधान सभा क्षेत्रों (12 विधान सभाओं) वाले जनपद प्रयागराज में मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ। सभी दलों के जनप्रतिनिधियों एवं सम्मानित संगठनों ने चाक चौबंद पुलिस बन्दोबस्त की भूरि भूर प्रशंसा की है। इसके अलावा मीडिया और आम जनमानस ने भी पुलिस के 7 घेरों की चक्रव्यूह सदृश सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस के व्यवहार और सख़्ती में ज़बर्दस्त संतुलन की मुक्त कण्ठ से सभी व्यवस्थाओं की प्रशंसा की है।
सुरक्षा बलों के जवानों ने की लजीज़ भोजन / लंच पैकेट की भूरि भूरि प्रशंसा
यही नहीं, जो स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन / लंच पैकेट सभी ज़िला पुलिस, पीएसी, होमगार्ड एवं पैरा मिलिटरी बल (CRPF, BSF, ITBP, SSB, RAF, PAC & Other SAPs) के क़रीब 36,000 जवानों को एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में प्रदान किया गया, उसको भी बारम्बार सराहा जा रहा है। सभी बलों के सभी जवानों द्वारा इसकी तारीफ़ की जा रही है ।।
0 टिप्पणियाँ