वाराणसी: मुस्लिम समुदाय ने लता मंगेशकर जी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि



रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल
वाराणसी ।। आज नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था के नेतृत्व में बजरडीहां वार्ड के नई बस्ती में मुस्लिम समुदाय द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को उनकी अंतिम विदाई पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।

इस दौरान सभी लोगों ने उनके तस्वीर पर फूल माला अर्पण किया और मोमबत्ती जलाकर उनकी आत्मा की शांति एवं मोक्ष की प्राप्ति के लिए भगवान से प्रार्थना भी किया।

संस्था की अध्यक्ष ममता ने बताया की वो पुण्यात्मा थीं जो केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में स्वर साम्रागी के नाम से भी जानी जाती है इन को भारतरत्न से भी नवाजा गया । उनके जाने से गायकी के क्षेत्र में एक युग का अंत हो गया है और अपूर्ण क्षति हुई है जिसकी पूर्ति कभी भी नहीं की जा सकती। वह सभी लोगों से बहुत प्यार करती थी और बहुत बड़ी समाजसेवी भी थी और उनकी मधुर आवाज से उन्हें पूरे विश्व में पहचाना जाता था , अब उनके जैसा संगीत क्षेत्र में किसी का होना मुश्किल है। हम
सभी भारतवासियों के लिए यह बहुत ही दुःखद घटना है।
इस शोकसभा में समाजसेवी विजय कुमार , रहमत अली , अजरा बीवी, अनीश खान, विष्णु, किरन देवी, आरजू अली, मो करीम ,मो आरिफ, मो जमील, तजीबुन निशा , परवीन निशा, खतीजा खातून आदि लोग उपस्थित रहें ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu