कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची बनारस, लंका पर स्थित पहलवान के यहां की लस्सी का उठाया लुफ्त



रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल
VaranA$¡ :  कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को लंका  स्थित पहलवान लस्सी पर मलाईदार लस्सी का लुफ्त उठाया और दुकान के अधिष्ठाता मनोज यादव से हाल-चाल भी पूछा।
 
गौरतलब है कि स्मृति ईरानी जब भी काशी आती है तो लंका स्थित पहलवान लस्सी की दुकान पर जाना नहीं भूलती। मंगलवार को संकटमोचन मंदिर में दर्शन/पूजन करने के पश्चात पहलवान लस्सी की दुकान पर पहुंची और मलाईदार लक्ष्य का जमकर लुफ्त उठाया। दुकान के अधिष्ठाता मनोज यादव ने बताया कि आज स्मृति जी हमारी दुकान पर आईं और लस्सी पीने के साथ/साथ हम लोगों का हाल-चाल भी लिया। दुकान पर पहुंचने पर स्मृति ईरानी का स्वागत दुकान का अधिष्ठाता मनोज यादव व उनके पुत्र विकास यादव ने किया ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ