रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल
वाराणसी 28 फरवरी उ०प्र० मे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाराणसी में 7 मार्च को होने वाले चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को वोट देने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल महासचिव राजन सोनी, कालेज की प्रधानाचार्या डा० संगीता बनर्जी एवं उपाध्यक्ष अनिल केसरी के नेतृत्व में हाथों में तख्ती बैनर लेकर मैदागिन स्थित श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के प्रांगण में छात्राओं के बीच एक जागरूकता अभियान चलाया गया। उपरोक्त अवसर पर बोलते हुए संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल महासचिव राजन सोनी कालेज की प्रधानाचार्या डा० संगीता बनर्जी एवं उपाध्यक्ष अनिल केशरी ने सभी काशी वासियों से विनम्र निवेदन के साथ कहा कि आप सभी लोग लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस दिन को मतदान दिवस के रूप में मनाएं, क्योंकि सभी त्यौहार प्रत्येक वर्ष आता है। लेकिन यह त्यौहार 5 वर्षों पर आता है। इसलिए आप अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग अवश्य करें। मतदान कर हम 5 साल के लिए अपने देश का भविष्य तय करते हैं हमारा वोट ही लोकतंत्र के प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है। हम सबका यह दायित्व बनता है कि हम निष्ठा पूवर्क मतदान के प्रति खुद जागरूक होने के साथ ही अन्य लोगों को जागरूक करेंI
समाजसेवी नेतृत्व कर्ताओं ने कविता के माध्यम से छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि,
छोड़ कर अपने सारे काम,
आओ अदा एक फर्ज करें,
सबसे पहले मतदान करें,
फिर आकर जलपान करें।
देश हित में योगदान करें
राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का
निष्ठा से सम्मान करें
राष्ट्र से बड़ा कुछ भी नहीं है
आओ राष्ट्रहित में मतदान करें
लोकतंत्र में जनता का
जो अधिकारों की बात करें
सबसे पहले भारत माता
फिर निजता का ध्यान धरे
गॉव-गॉव और शहर- शहर में
आओ यह अभियान करें
गर कोई हमको लालच दे
हम उसको इंकार करें
बेटियां हो घर-बाहर सुरक्षित
जो शासन हर हाथों में काम धरे
हर खेत में लहराए घानी चुनरी
जो किसानों की अधिकारों की बात करे
राष्ट्र से बड़ा कुछ भी नहीं है
आओ राष्ट्रहित में मतदान करें।
0 टिप्पणियाँ