वाराणसी: सेवापुरी विधानसभा में कार से बरामद हुए सवा दो लाख रुपये



रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल
डॉक्टर की कार से फ्लाइंग स्क्वायड टीम प्रथम ने की बरामदगी साक्ष्य प्रमाण उपलब्ध न कराए जाने पर नगदी को पुलिस ने किया जब्त।

वाराणसी -भैंसा बॉर्डर कछवा रोड सेवापुरी विधानसभा में फ्लाइंग स्क्वायड टीम प्रथम ने रविवार को चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से दो लाख पच्चीस हजार रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वायड टीम जगह जगह पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही है।इस दौरान टीम ने इलाहाबाद नम्बर की एक कार से बैग में रखे नकदी बरामद की है। कार में बैठे लोग बरामद हुए रुपयों के बारे में कोई दस्तावेज नहीं दे पाए तो पुलिस ने उन्हें सील कर कार्यवाही के लिए भेज दिया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक फ्लाइंग स्क्वायड टीम प्रथम सेवापुरी विधानसभा पुलिस बल के साथ आने जाने वाली बाहरी नंबर की गाड़ियों की सघन चेकिंग भैंसा बॉर्डर कछवा रोड पर कर रही थी।इसी दौरान इलाहाबाद नंबर की अल्टो गाड़ी संख्या UP 70 बीएफ 7786 को संदिग्ध मानकर चेकिंग शुरू की गई तो पुलिस ने बैग में रखे रुपयों को बरामद कर लिया।पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान गाड़ी में सवार ग्राम नरौली थाना धानापुर जनपद चन्दौली निवासी डॉक्टर सत्यदेव नारायण गिरी ने नगदी के बारे में कोई भी दस्तावेज पुलिस के सामने पेश नहीं कर सके।फ्लाइंग स्क्वायड टीम सेवापुरी विधानसभा प्रथम में तैनात सब इंस्पेक्टर पारसनाथ तिवारी का कहना है की गाड़ी में बैठे लोग बरामद हुई नगदी के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाए और काफी देर गिनती के बाद दो लाख पच्चीस हजार रुपये जप्त कर लिए गए।पुलिस का कहना है कि बरामद रकम को राजस्व विभाग के ट्रेजरी में जमा करा दिया गया और यदि उक्त व्यक्ति लोग नगदी के बारे में प्रपत्र पेश करते हैं तो उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।फ्लाइंग स्क्वायड टीम सेवापुरी विधानसभा प्रथम में वाणिज्य कर अधिकारी शशि कुमार यादव,सब इंस्पेक्टर पारसनाथ तिवारी सहित चार पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu