वर्ष 2022 के प्रथम रक्तदान शिविर का हुआ सफल आयोजन



नाम नहीं सुकून मिलता है, किसी अंजान को जब खून मिलता है

आप भी इस सुकून का मज़ा लीजिए

किसी अंजान के लिए अपना खून दीजिए

🩸रक्त किसी मशीन से नहीं बनता, हमें ही करना होगा रक्तदान🩸

रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल

बलरामपुर: दिनाँक 27 फरवरी दिन रविवार को वर्ष 2022 के प्रथम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की तुलसीपुर इकाई के द्वारा प्रातः 10.00 बजे से स्थानीय लायंस आई हॉस्पिटल में संयुक्त चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक की टीम एवं लायंस क्लब, बलरामपुर के सहयोग से किया गया।

इस बात की जानकारी देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी एवं जनपद बलरामपुर में रक्तदान मुहिम की मिसाल बन चुके स्वैच्छिक रक्तदानी आलोक अग्रवाल ने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान करके किसी परिवार की खुशियों का कारण बन सकता है। रक्तदान के माध्यम से एक ओर जरूरतमंदों की मदद होती है और दूसरी तरफ आप समाज के लिए एक विशेष आदर्श प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने बताया कि रक्त का निर्माण किसी भी तरीके से नहीं किया जा सकता है। खून की आवश्यकता होने पर किसी अन्य के द्वारा किए जाने वाले रक्तदान से ही रक्त की पूर्ति सम्भव है। 

आज के शिविर में रक्तदान करने वालों में रक्तदान शिविर के मुख्य आयोजक स्वयं आलोक अग्रवाल (23वाँ रक्तदान), राजीव अग्रवाल (21वाँ), उदय वीर सिंह, विकास कुमार मलिक, अनुज कुमार अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अजिताभ यादव, कुमार पीयूष, अमर प्रताप वाल्मीकि, आयुष अग्रवाल, मनीष कुमार अग्रवाल, विवेक कुमार शुक्ला, पंकज उपाध्याय, विवेक कुमार श्रीवास्तव, श्याम सुंदर विश्वकर्मा सहित कुल 15 रक्तदानी शामिल हुए। सभी रक्तदानियों का विशेष अभिनंदन एवं आभार, जिनके रक्तदान से किसी परिवार को खुशियाँ मिलती हैं।

शिविर के आयोजन में स्थानीय ब्लड बैंक के सी. पी. श्रीवास्तव (लैब टेक्नीशियन), अशोक पांडेय (लैब टेक्नीशियन), हिमांशु तिवारी (काउंसलर), सुधांशु, एवं विकास का विशेष व महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनके सहयोग से शिविर सुचारू रूप से सम्पन्न हो सका। सभी रक्तदानियों को संस्था की तरफ़ से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ