आबकारी विभाग, थाना मौरावां व थाना बिहार की संयुक्त कार्यवाही



रिपोर्ट: विश्व मीडिया जिला संवाददाता शानू
उन्नाव: विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त  के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक पुरवा व प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक बीघापुर, मय हमराह व भगवंतनगर चौकी इंचार्ज व  स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से थाना बिहार के संदिग्ध ग्राम अकवारा में दबिश दी गयी।
 इसके बाद थाना मौरावां स्टाफ के साथ ग्राम असगरगंज, पिंजरा में दबिश दी गयी।
दबिश के दौरान उपरोक्त स्थलों से लगभग 180 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी, व मौके पर 3 भट्टियों को लगभग 600 किलो महुआ लहन के साथ नष्ट किया गया।
 मुकेश पुत्र मैकू निवासी केदारखेड़ा को गिरफ्तार करते हुए थाना मौरावां में अभियोग पंजीकृत कराया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu