देश-दुनिया में आज होली का त्योहार पूरे उत्साह से मनाया जा रहा है. रंगों के इस त्योहार को लेकर देश के हर शहर में तैयारियां देखने को मिलीं. गुरुवार रात को होलिका दहन के बाद आज रंग खेले जाएंगे. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए.’
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को होली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि रंगों का त्योहार सभी के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे व राष्ट्र निर्माण की भावना को भी प्रबल बनाए. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘होली के शुभ अवसर पर, मैं देश और विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.’
0 टिप्पणियाँ