लाइनमैन की बाइक का चालान होने पर कुंवर गांव थाने की बिजली काटी।
बदायूं: बिजली उपकेंद्र पहुंचकर अजय ने इस बारे में जेई सतीश चंद्र और अन्य साथी कर्मचारियों को बताया. इससे कर्मचारियों में नाराजगी फैल गई. थाने के बिजली कनेक्शनों के बारे में पड़ताल करने के बाद कई कर्मचारी थाने पहुंचे. कर्मचारियों ने थाना कार्यालय का एक वैध कनेक्शन छोड़कर यहां करीब 12 अवैध बिजली कनेक्शन काट दिए. थाना स्टाफ को चेतावनी दी कि अवैध कनेक्शन नहीं चलने चाहिए. कर्मचारियों ने लाइन काटने से पहले और लाइन काटते समय की वीडियोग्राफी भी की और क्लिप अधिकारियों को भेजीं.
0 टिप्पणियाँ