जौनपुर: खुले में मांस बेचने की शिकायत पर पुलिस हुई बर्बर,शिकायतकर्ता को ही पिटा



पीड़ित के अनुसार पुलिस ने बेटियो से की अभद्रता,पुलिस ने झाड़ा पल्ला

रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
बरसठी (जौनपुर).... स्थानीय थाना क्षेत्र के परियत बाजार में होली के दिन खुले में बिक रहे मांस को लेकर डायल 112 पर शिकायत करना पीड़ित को ही पड़ गया भारी।

परियत बाजार निवासी भरत तिवारी का घर पर ही एक कपड़े की दुकान है जिसके कुछ ही दूर पर आज होली के दिन खुले में मांस बेचा जा रहा था जहां पर बड़े-बड़े पशुओं के मांस खुले में लटकाए गए थे जिसे देखकर आसपास के बच्चे डर व सहम रहे थे। इसी को लेकर बाजार निवासी भरत तिवारी ने डायल 112 पर शिकायत की शिकायत के 1 घंटे बाद डायल 112 और बरसठी पुलिस शिकायतकर्ता भरत तिवारी के घर जाकर मांस बेचने वालों के खिलाफ शिकायत करने पर उसे लताड़ लगाई और उसे जबरन थाने ले जाने लगे, जिसका विरोध करने पर पुलिस ने पीड़ित के ऊपर बर्बरता दिखाइ, मारा पीटा और शिकायतकर्ता की मानी तो उनके घर की बच्चियों से पुलिस ने दुर्व्यवहार किया।हालांकि थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम ने बताया कि शिकायतकर्ता बेवजह बार-बार खुले में मांस बेचने की शिकायत करता रहा है,जिसकी शिकायत पर पहुंची पुलिस उसे थाने ले आना चाह रही थी। लेकिन परिवार के विरोध पर उसे छोड़कर पुलिस वापस आ गई। हालांकि मामला चाहे जो लेकिन खुले में मांस बेचने की शिकायत पर पहुंची पुलिस पीड़ित को ही अपना निशाना बनाना एव परिवार के साथ दुर्व्यवहार करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ