रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
बरईपार (जौनपुर): बरईपार बाजार में पोस्ट ऑफिस पर आधार कार्ड पर संसोधन के नाम पर धन उगाही की जा रही । लोगों का आरोप है जी आधार संशोधन के नाम पर उनसे निर्धारित ₹50 शुल्क के अलावा 150 से ₹200 लिए जा रहे हैं जिसकी शिकायत करने के बाद उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है ।आम जनमानस से बेहाल है रामपुर गांव निवासी कमला प्रसाद 80 वर्ष सालिक राम 70 रामजीत 60 का का आरोप है कि उनसे आधार संशोधन के लिए लिए पैसे लिए गए ।कुछ लोगो ने आरोप लगाया है कि पोस्ट मास्टर की मिली भगत से सर्वर खराब होने के का हवाला देकर लोगो धन उगाही करवा रहे है ।डाक अधीक्षक पी सी तिवारी का कहना है कि बरईपार में मोबाइल से डोर टू डोर बच्चो के आधार करेक्शन सुविधा और संसोधन के लिए 50 रुपये का निर्धारित शुल्क है यदि पोस्ट ऑफिस में बैठकर आधार संसोधन हो रहा है तो गलत है इसकी जांच करवाकर के कार्यवाही कि जाएगी।
0 टिप्पणियाँ