जौनपुर: शिकायत करने पर पत्रकार को सेक्रेटरी ने धमकाया,बुलडोजर लेकर आएंगे घर गिरवा देंगे




रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
बरईपार (जौनपुर ): स्थानीय मछली शहर ब्लॉक के रामपुर गांव निवासी पेशे से पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार पांडे ने गांव में छुट्टा पशुओं के ऊपर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया था। जिसकी शिकायत के परिपेक्ष में ग्राम विकास अधिकारी सुशील कुमार उपाध्याय ने रिपोर्ट लगाया था कि गांव में कोई भी आवारा  पशु नहीं घूम रहा है। जबकि वास्तविकता यह है कि आवारा  पशु आज भी गांव में घूम रहे हैं। और इस बात को समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया कि गांव में  आवारा पशु घूम रहे हैं और जिम्मेदार जिम्मेदारियों से बचने के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर गलत सूचनाएं दे रहे हैं ।सुबह समाचार पढ़कर तमतमाये  ग्राम पंचायत  अधिकारी ने शिकायतकर्ता पत्रकार की मोबाइल पर धमकी दिया कि  श्याद आपका घर ग्राम समाज की जमीन में बना है और बुलडोजर से गिरा देंगे ।आप सावधान हो जाइए ।जबकि शिकायतकर्ता का कहना है कि उनका घर अपनी भूमि  में बना हुआ है ।ग्राम पंचायत  अधिकारी शिकायत के वजह से उनसे खार खाए हुए हैं और लोगों से धमकी भी दिलवा रहे हैं ।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी  सुष्मिता राय का कहना है कि जानकारी मिली है मामले की जांच करवाई जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।ग्राम पंचायत अधिकारी फोन करने पर फोन नहीं उठाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu