जौनपुर: वासु अग्रहरि बने मिस्टर जौनपुर,मछलीशहर नगर में खुशी का माहौल, लोग दे रहे हैं खूब बधाई



रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
मछलीशहर कस्बे के निवासी वासु अग्रहरि को वाराणसी के होटल रिजेंसी में चुना गया मिस्टर जौनपुर। वाराणसी के होटल  रीजेंसी में दिनांक 27 मार्च की शाम को गर्व फाउंडेशन द्वारा आयोजित मॉडलिंग शो में मछलीशहर कस्बे के मंगलबाज़ार मोहल्ले के निवासी राजेश मसाला के नाम से प्रसिद्ध राजकुमार अग्रहरि के पुत्र वासु अग्रहरि ने कई प्रतिभागियों को पछाड़ते हुवे मिस्टर जौनपुर का ताज अपने नाम कर अपने माता पिता और मछलीशहर का नाम रोशन किया। बताते हैं कि ऑनलाइन हुवे 3 राउंड में ही सैकड़ो प्रतिभागियों में से जूरी मेम्बरों ने वासु को विनर घोशित कर दिया।और प्रसिद्ध टी वी एक्टर नमक इश्क़ का धारावाहिक की एक्टर श्रुति शर्मा द्वारा मिस्टर जौनपुर का ताज पहनाया गया। शो के ऑर्गनाइज़र श्वेता तिवारी,शो के डायरेक्टर गर्व तिवारी,और मुख्य अतिथि हाइकोर्ट के पूर्व मुख्य जज अजीत तिवारी जी थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ