भगवान राम की कथा सुनने मात्र से ही पाप करने की प्रवित्तियों का नास हो जाता है



रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
बरईपार( जौनपुर) स्थानीय तेजीबाजार के बरचौली गाव में पाँच दिवसीय श्री राम कथा अमृत वर्षा के दूसरे दिन भगवान राम की कथा का रसपान कराते हुए कथा व्यास श्री अखिलेस्वरी देवी ने कहा कि भगवान श्री राम के कथा श्रवण मात्र से ही व्यक्ति के पाप करने की प्रवृत्ति का समूल नाश हो जाता है और वह व्यक्ति भगवान के शरण मे हो जाता है ।जहां से परमेश्वर की की कृपादृष्टि होती है ।आज समाज के हर वर्ग को चाहिए कि वह समाज अपने कार्यो से एक सामाजिक समरूपता लाये और लोगो की मदद करे ।इसके पूर्व श्री राम कथा के मर्मज्ञ गोविन्द शास्त्री ने भगवान राम की कथा का रसपान कराया जिसको सुनकर लोग भक्ति विभोर हो गए ।कथा के आयोजक हरिशंकर शुक्ल ने लोगो का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। इस दौरान जितेंद्र शुक्ल अरविंद सिंह श्याम जी मिश्रा धर्मेंद्र सिंह समेत हजारों लोग रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu