गंगाद्वार विश्वनाथ धाम से दशाश्वमेध घाट तक नमामि गंगे ने की सफाई



महाशिवरात्रि पर गंगा घाटों को स्वच्छ रखने की अपील

रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल
वाराणसी । महाशिवरात्रि के पूर्व नमामि गंगे के सदस्यों ने गंगाद्वार विश्वनाथ धाम से दशाश्वमेध घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया । इस दौरान गंगा किनारे गंदगी कर रही अनेकों वस्तुओं को समेटकर कूड़ेदान तक पहुंचाया । गंगा द्वार के सामने गंगा किनारे पड़े पॉलिथीन, कपड़े, खाद्य पदार्थों के पैकेट आदि को बटोरा । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में टीम के महिला और पुरुष सदस्यों ने सभी से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की । महाशिवरात्रि के पूर्व सभी 84 घाटों पर स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हमें संकल्प लेना होगा कि हमें अपनी गंगा को मैला नहीं होने देना है । हमें बाबा विश्वनाथ को साक्षी मानकर गंगा के संरक्षण की शपथ लेनी होगी । जनभागीदारी सुनिश्चित कर गंगा निर्मलीकरण में हाथ बंटाना होगा । श्रमदान में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, पुष्पलता वर्मा, रेनू जायसवाल, सोनू, मधु श्रीवास्तव , मुक्ता सलूजा आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ