वाराणसी: स्वर्णकार समाज में राजनीति में आगे जा रहे हैं लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य करें- मोहन वर्मा




स्वर्णकारों ने खेली फूलों की होली

युवा प्रतिभाओं का किया गया सम्मान
 
राधा कृष्ण की दिव्य झांसी की हुई प्रस्तुति
 
रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल
वाराणसी। त्रैलोक्य से न्यारी काशी, सात वार - नौ त्यौहार से प्रतिदिन जीवंत रहती है। रविवार की शाम महादेव की नगरी काशी में गोलघर स्थित काशी पत्रकार संघ के गर्दे सभागार में काशी की अति प्राचीन सामाजिक संस्था स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी द्वारा आयोजित राधा कृष्ण की दिव्य अलौकिक झांकी की प्रस्तुति के बीच होली मिलन के अवसर पर समाज के युवा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। 
     
कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित अतिथियों विधायक हाटा मोहन वर्मा, वरिष्ठ जेल अधीक्षक आजमगढ़ विनोद वर्मा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा की प्रदेश मंत्री ज्योति सोनी, सहायक शासकीय अधिवक्ता उच्च न्यायालय सुषमा वर्मा, दुर्गा प्रसाद जी प्रयागराज, संरक्षक गंगाराम जी को कमेटी के सलाहकार सदस्यों और अध्यक्ष ने अंगवस्त्रम माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
       
इस दौरान पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश मंत्री ज्योति सोनी ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि समाज के लोगों को राजनीति में भागीदारी कराएं।
       
विशिष्ट अतिथि के रूप में हाईकोर्ट की सहायक शासकीय अधिवक्ता सुषमा सोनी ने कहा कि बच्चे पढ़ाई के क्षेत्र में आगे जा रहे हैं, परंतु राजनीति में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी करें ।
    
उन्होंने कहा कि राजनीति से देश की दिशा व दशा तय होती है, इसलिए राजनीति में भी सहभागिता जरूरी है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में आजमगढ़ के वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद वर्मा ने कहा कि स्वर्णकार समाज में पहले शिक्षा का अभाव देखा जाता था, परंतु आज समाज काफी शिक्षित दिखाई दे रहा है।

उन्होंने समाज के लोगों का आह्वान किया कि समाज के बच्चों को अंतिम सीमा तक पढ़ाई जरूर कराए जिससे पारिवारिक संस्कार भी प्राप्त हो 

उन्होंने कहा कि स्वर्णकार समाज के लोगों को सामाजिक एवं राजनीतिक चिंतन के लिए प्रादेशिक एवं जिला स्तर पर प्रत्येक महीनों में कम से कम एक बार किसी न किसी रूप में अवश्य बैठना चाहिए

विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज के प्रति सदैव समर्पित रहने वाले, प्रयागराज से आए  दुर्गा प्रसाद ने कहा कि हमारे स्वर्णकार समाज में 2022 तक प्रशासनिक अधिकारियों की भरमार है, जिसमें लगभग "50 से ज्यादा आईएएस और आईपीएस" हैं ।उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज के राजनीतिक दृष्टिकोण से जहां तीन सांसद समाज की अगुवाई कर रहे हैं, वही प्रदेश में दो, उत्तराखंड में दो, तमिलनाडु में दो और पंजाब में एक विधायक समाज के लिए पूरी तरह समर्पित है।

उन्होंने कहा कि इस रामनवमी के अवसर पर देश को समर्पित होने वाला जयपुर में बना सबसे बड़ा छात्रावास जिस पर एक अरब रुपए से अधिक खर्च होकर बना देश का सबसे बड़ा छात्रावास वह भी अपने स्वर्णकार समाज का है। उन्होंने कहा कि सतना में अपने स्वर्णकार समाज का ए पी विश्वविद्यालय भी संचालित हो रहा है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपना उद्बोधन देते हुए कुशीनगर, हाटा के विधायक मोहन वर्मा ने अपने अभिनंदन से अभिभूत होकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी में परिवाद वाद नहीं होता है, यदि यह होता तो स्वर्णकार समाज के दो लोगों को टिकट नहीं मिलता

भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास लेकर चलती है उन्होंने स्वर्णकार समाज के लोगों का आह्वान किया कि समाज का कोई भी व्यक्ति राजनीति में आगे जा रहा है तो उसे सभी मिलजुल कर आगे बढ़ाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि अपने समाज के लगभग 90% लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ है। उन्होंने नौजवानों का आह्वान किया कि राजनीतिक क्षेत्र में भी आगे आएं ।

श्री मोहन वर्मा ने कहा कि विश्वास दिलाया कि आने वाले नगर निगम व नगर पंचायत के चुनाव में समाज का परचम लहराने का काम करें कार्य करें ।

श्री मोहन वर्मा ने कहा कि जमीनी कार्यकर्ता होने के नाते समाज के सभी का दर्द समझता हूं उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से लड़कर समाज के लोगों को उनका हक वह संगठन में मान सम्मान दिलाने का कार्य प्रयास करूंगा
उन्होंने समाज के लोगों का आह्वान किया कि अपने नाम के आगे या पीछे स्वर्णकार या सोनार जरूर लगाएं इससे समाज की शक्ति प्रदर्शित होता है। उन्होंने कहा कि समाज के लोग अन्य टाइटल भी लगाते हैं जैसे वर्मा, गुप्ता, रस्तोगी, सिंह इत्यादि, जिससे की जनगणना में जाति की सही संख्या का आकलन नहीं हो पाता है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्षता करते हुए कमेटी के अध्यक्ष किशोर कुमार सेठ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में पहली बार स्वर्णकार समाज के लोगों की आवाज विधानसभा में रखने के लिए दो-दो विधायक चुने गए हैं इससे स्वर्णकार समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। 
श्री किशोर सेठ ने कहा कि राष्ट्रवादी विचारधारा को पूरा स्वर्णकार समाज समर्थन करता है। ऐसे में स्वर्णकार समाज के सक्रिय लोगों को ऐसे राष्ट्रवादी विचारधारा के संगठन में स्थान मिलनी चाहिए।

कार्यक्रम में जौनपुर की बाल गायिका विदुषी वर्मा ने भी गायन प्रस्तुत किया, जिसमें मुख्य रुप से गणेश वंदना, चैती तथा पिया तोसे नैना लागे रे आदि रहा।

कार्यक्रम के दौरान इवेंट प्लानर के डायरेक्टर नीरज सेठ की टीम ने संगीत संध्या और राधा कृष्ण की दिव्य और मनोहारी झांकी प्रस्तुत किया। 

कार्यक्रम में समाज के युवा प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया जिसमें गायन के क्षेत्र में विदुषी वर्मा, सी ए ईशा सिंह, अंशिका सिंह, जय वर्मा, अंकित सोनी, राहुल सोनी और राजा सेठ के साथ चिकित्सक रोहित सिंह और श्री नाथ सोनी रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन घनश्याम सेठ बच्चा और श्याम कुमार सर्राफ ने तथा धन्यवाद प्रकाश कमल कुमार सिंह ने दिया।

इस दौरान कमेटी की ओर से मुख्य रूप से संरक्षक गंगाराम जी, पूर्व अध्यक्ष गण मुरलीधर सेठ, सरोज सेठ, विनोद कुमार सेठ, श्याम सुंदर सिंह, रवि सर्राफ, कृष्ण कुमार सेठ, मुरली मनोहर सिंह, सलाहकार सदस्य कैलाश सिंह विकास, रविशंकर सिंह, सुरेंद्र सोनी, नरसिंह दास, अशोक वर्मा ।

इन महिलाओं की रही भागीदारी__सरिता वर्मा पत्नी वरिष्ठ जेल कधीक्षक, बेबी सिंह, रूपा गौतम, सीमा वर्मा, किरन सोनी, पूजा सिंह, स्नेहा सेठ, दीक्षा सिंह, अनुष्का सिंह आदि।

ये अतिथि भी रहे उपस्थित__ज्ञानचंद सेठ प्रयाग, दिलीप सोनी राव आई ए एस, डॉक्टर विनय वर्मा मुगलसराय, मेही लाल सेठ प्रधान जंगीगंज, पंकज शर्मा सर्राफ देवेंद्र सेठ, राजेश सेठ, सीए छेदी प्रसाद, शशि वर्मा, श्याम जी सेठ, अरुण सोनी, राजेश सोनी।

इन पदाधिकारियों की भी रही भागीदारी__कमल कुमार सिंह, अनुज गौतम, सत्य प्रकाश सेठ, घनश्याम सेठ बच्चा, जनार्दन वर्मा, शैलेश वर्मा, अवधेश सेठ, प्रताप सिंह, विष्णु सेठ, राजू वर्मा, सत्यनारायण सेठ, विशाल सेठ एडवोकेट, रविशंकर सिंह, सुरेंद्र सेठ एडवोकेट, महेश सिंह, आशीर्वाद सिंह, भगवानदास एडवोकेट सहित सैकड़ों लोग शामिल रहें ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ