कानपुर: मेट्रो स्टेशनों को क्रांतिकारियों के नाम पर रखने की मांग



दिनांक 28/4/22 प्रदेश के कानपुर नगर क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस बेदी  के नेतृत्व में क्रांतिकारियों की मांग को लेकर जिला अधिकारी नेहा शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

श्री बेदी ने उत्तर प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ से मांग की है देश कि आजादी में बलिदान देने वालों के नाम पर कानपुर में बन रहे मेट्रो स्टेशनों के नाम हों, परेड चौराहे पर बन रहे मेट्रो स्टेशन का नाम सरदार भगत सिंह जी के नाम पर, फूल बाग चौराहा श्री गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम पर , बड़ा चौराहा मेट्रो स्टेशन मंगल पांडे जी के नाम पर , बर्रा 8 हरमोहन सिंह यादव  जी के नाम , गोविंद नगर बर्रा शास्त्री चौक लाल बहादुर शास्त्री जी के नाम पर , और विजय नगर चौक हेमू कल्याण जी के नाम पर प्रदेश सरकार रखे  जैसे भारत सरकार आजादी महोत्सव योजना के तहत याद कर रही है इसी क्रम में शहीदों के नाम पर जो मांगे चल रहे हैं उन्हें पूरा करें तो हमारा आजादी महोत्सव मनाना सफल रहेगा जिस से आने वाली पीढ़ियां  अपने वीरों के बलिदान को याद रखें।

इस मौके पर बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष, मनोज मिश्रा उत्तर प्रदेश प्रभारी, रमेश शिवानी कानपुर महासचिव, सुबोध गुप्ता समाजसेवी, संजय शाह, महेंद्र गुप्ता, प्रदीप कुमार, पूनम गुप्ता, रामप्रसाद, मोहम्मद आमिर, मनीष गुप्ता, मोहन राठौर, अंकित सिंह, रजन मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ