एसएसपी कार्यालय में शार्ट सर्किट से लगी आग, सभी दस्‍तावेज सुरक्षित

सांकेतिक


प्रयागराज- प्रयागराज के एसएसपी कार्यालय में शनिवार की दोपहर आगजनी की घटना हुई। अचानक लगी आग से वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। तत्‍काल सूचना पाकर फायर ब्रिगेड कर्मी पहुंच गए। आनन-फानन में आग पर काबू पा लिया। इससे नुकसान नहीं हो सका। 

आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

चरित्र सत्‍यापन अनुभाग में लगी आग : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दफ्तर स्थित चरित्र सत्यापन अनुभाग में शनिवार दोपहर अचानक आग लगने के बाद तत्‍काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि आग से कुछ नुकसान नहीं हुआ।

केबल में शार्ट सर्किट से हादसा : एसएसपी आफिस परिसर में ही एसपी यमुनापार का कार्यालय है। उसी के बगल चरित्र सत्यापन अनुभाग है। दोपहर करीब एक बजे बिजली के केबल में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। धुंआ निकलते देख पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। एसपी यमुनापार समेत अन्य पुलिसकर्मी बाहर आ गए। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ देर में दमकल दस्ता के साथ अग्निशमनकर्मी पहुंचे और आग को बुझा दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ