जौनपुर: खाखोपुर में अज्ञात कारणों से लगी गेहूं के खेत में आग, 6 बीघे गेहूं जलकर हुआ राख




कोचिंग जाने वाले छात्रों ने जान को जोखिम में डालकर गेहूं के खेत में लगी आग को बुझाई

रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी

मछलीशहर जौनपुर 6 अप्रैल:तहसील क्षेत्र के खाखोपुर बटनहित ग्राम सभा में मंगलवार देर शाम अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग गई। जिससे करीब छः बीघे से ज्यादा गेहूं की पकी फसल पूरी तरीके से जल के राख हो गया। 

अज्ञात कारणों से लगी आग से किसान राजनाथ पुत्र राम सुंदर पाल, राजपति पुत्र राम सुंदर पाल, सूबेदार पटेल, मोती लाल पटेल, खुबलाल पटेल, पारसनाथ पुत्रगण गुदरी पटेल निवासी बटनहीत, राम संवारे यादव पुत्र कुरु कुरु यादव, मोती लाल यादव पुत्र समर बहादुर यादव, पार्वती पत्नी स्वर्गीय नारायण दास, इसराजी पत्नी राजबली इन सभी लोगों का गेहूं का फसल जल के राख हो गई। ग्रामीणों के अनुसार कई बार फायर ब्रिगेड को फोन किए। लेकिन अंत तक फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचा। जिससे ग्रामीणों में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के प्रति नाराजगी जताई। मौके पर बटनहित व खाखोपुर के प्रधान प्रधान पहुंचे और लिखा पढ़ी की कार्रवाई लेखपाल के माध्यम से पूरी कराएं ताकि पीड़ित किसान परिवार को कुछ आर्थिक सहायता सरकार के द्वारा मिल सके। वही बगल से गुजर से कोचिंग के छात्रों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर आग को बुझाने में मदद की। छात्रों के कार्य की तारीफ पूरे क्षेत्र में जोरो से हो रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ