जौनपुर: शिक्षक संकुल की हुई बैठक



रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी

मछली शहर(जौनपुर) न्याय पंचायत गोहका विकास खंड मछलीशहर के संकुल शिक्षकों की बैठक प्राथमिक विद्यालय गोहका के कैंपस में आयोजित की गई। बैठक में मिशन प्रेरणा फेज 2, एफ एल एन प्रशिक्षण ,निपुण भारत, के तहत विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई। बैठक में स्कूल चलो अभियान समस्त न्याय पंचायत में आयोजित करने व डोर टू डोर अभिभावकसे संपर्क करके नामांकन पर बल दिया गया, बैठक में बोलते हुए एआरपी डॉक्टर संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि आगामी 21 अप्रैल को विकासखंड में नामांकन के लिए महा अभियान चलाया जाएगा इसमें समस्त अध्यापक ,शिक्षा मित्र, अनुदेशक डोर टू डोर  अभिभावक से संपर्क करके नामांकन में बृद्धि करें ।

आज ग्राम सभा गोहका में  अभिभावकोंसे संपर्क करते हुए नामांकन के लिए बताया गया वविद्यालय में मिल रही सुविधाओं से सब को अवगत कराया गया।बैठक में संकुल शिक्षक ,बृजलाल मौर्य,राकेश पांडेय,धर्मेंद्र पांडेय,अखिलेश सिंह,अनिल दुबे प्रधानध्यापक,धीरज दुबे,पवन पाल,श्रीमती सौरभ सिंह,निर्मला यादव,आदि उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ