रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
नहर पुलिया के बीचो बीच बने गड्ढ़े मे दुर्घटना से बचने के लिए लोगो ने भर दिया है पत्थर
मछलीशहर---रायबरेली जौनपुर हाइवे पर स्थित कुवरपुर गाव से मधुपुर जाने वाला 9 किमी लम्बा मार्ग खस्ताहाल हो चुका है।टूटी फूटी सड़क पर बने गड्ढ़े के चलते चलना दूभर हो गया है।सोगरा गाव के समीप नहर पुलिया के बीचों बीच बना गडढा जानलेवा साबित हो रहा था जिसमे लोगो द्वारा पत्थर भरकर दुर्घटना से बचाव का उपाय किया गया है।
उक्त मार्ग पर ख्याति प्राप्त ग्रामीण बाजार सरायबीका स्थित हैं।यहां पर कई इंटर कॉलेज, अस्पताल भी स्थित हैं।लगभग एक लाख ग्रामीण जनसंख्या वाले इलाके के लोग इसी रास्ते से प्रयागराज, जौनपुर, सुल्तानपुर लखनऊ आदि स्थानों को जाते है।रास्ते की हालत खराब होने के कारण चलना दूभर हो गया है।लोगो के अनुसार2012--13में उक्त मार्ग की मरम्मत की गई थी।इसके बाद रख रखाव पर ध्यान नहीं देने के कारण सड़क पूरी तरह खत्म हो चुकी हैं।
क्या कहते है लोग
कुंवरपुर निवासी सौरभ कुमार सिंह ने कहा कि कुवरपुर मधुपुर मार्ग ग्रामीण क्षेत्र से होकर गुजरता है।किसानों को इसी मार्ग से खाद बीज और फसल का उत्पादन लेकर बिक्री के लिए बाजार जाना होता है।रास्ता टूटने के कारण काफी दिक्कत होती हैं।
सरायबिका निवासी प्रकाश सिंह का कहना है कि सरायबीका बाजार की टूटी सड़क से चलना दूभर हो गया है।यहां के जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस समस्या की ओर नही जा रहा है जिसके कारण स्थिति बद से बदतर हो गई हैं।प्रार्थाना पत्र लोगो द्वारा देने के बाद भी मरम्मत नही हुई।
सरायबिका निवासी दीपक चौरसिया का कहना है कि मधुपुर जाने वाली सड़क पर बने गड्ढ़े जान लेवा साबित हो रहे है।आये दिन राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं।विशेष दिक्कत बरसात के दिन में होती हैं जब गढ्ढ़े में पानी भर जाता हैं। तब दुर्घटना अधिक होती हैं।
सरायबिका निवासी जय प्रकाश दुबे ने बताया कि उक्त मार्ग पर लार्ड बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल, मा रजनी देवी इंटर कॉलेज, होरील राव इंटर कालेज, सरायबिका जूनियर हाईस्कूल के अलावा प्राथमिक विद्यालय भी स्थित हैं।हजारो कीसँख्या में पढ़ने वाले छात्रों को साइकिल से जाना होता है।स्कूल वाहन भी उसी समय गुजरते हैं जिससे दुर्घटना का भय बना रहता है।pl
0 टिप्पणियाँ