शुऱु हुई अनाप शनाप बिजली कटौती,साहब चेकिंग में मस्त जनता उमस भरी गर्मी से हुई त्रस्त



फतेहपुर: खागा नगर पंचायत की बिजली व्यवस्था प्रतिदिन धड़ाम होती जा रही है! 8से10घंटे की अघोषित कटौती से जनता हुई परेशान।बिजली की अंधाधुंध कटौती जारी है।दिन हो या रात बिजली आयी और गयी यही सिलसिला पूरा दिन रात चलता रहता है।अगर उपभोगता फ़ोन करता है तो जल्दी ज़िम्मेदार फ़ोन नही उठाते।अगर पावर हाउस जाकर शिकायत दर्ज करवाई तो आश्वासन मिल जाता है विभाग द्वारा की जल्द ही बिजली व्यवस्था दुरुस्त करवा दी जाएगी।

वहीं किसी उपभोकता का बिजली का बिल बकाया हो तो बिजली विभाग लाइन काटकर लोगों को समाज में अपमानित करने से नहीं से चूकता।उमस भरी गर्मी में बिजली की  अघोषित कटौती से आम जनमानस मे खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।हर तरफ उपभोक्ता एक ही बात कहते नज़र आते है गर्मी आयी और बिजली व्यवस्था हुई धड़ाम।आखिर कब मिलेगी बिजली की अघोषित कटौती से उपभोगताओं को निजात?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ