उपराष्ट्रपति 15 अप्रैल को ट्रेन से अयोध्या फिर जाएंगे वाराणसी
4/07/2022 12:49:00 pm
लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बाद अब उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू ट्रेन से लखनऊ से अयोध्या फिर वहां से वाराणसी जाएंगे। रेलवे बोर्ड की ओर कार्यक्रम घोषित होने के बाद रेलवे ने अपनी तैयारी शुरू कर दी। उपराष्ट्रपति के लिए सैलून तैयार किया जा रहा है। इस सैलून से उपराष्ट्रपति अयोध्या जाकर श्रीराम लला के दर्शन करेंगे। यह ट्रेन लखनऊ से अयोध्या दो घंटे में सफर पूरा करेगी।इस दौरान वह स्पेशल ट्रेन में लगे सैलून में ही नाश्ता भी करेंगे। रेलवे प्रशासन ने उपराष्ट्रपति की ट्रेन की यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है। उपराष्ट्रपति की लखनऊ से अयोध्या और फिर वहां से वाराणसी तक की ट्रेन की यात्रा के लिए प्रेसीडेंशियल ट्रेन से होगा। रेलवे बोर्ड की मानें तो लखनऊ से 15 अप्रैल की सुबह उपराष्ट्रपति की ट्रेन नौ बजे चारबाग स्टेशन से रवाना होगी। बाराबंकी होते हुए ट्रेन 11 बजे अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में अयोध्या से दोपहर ढाई बजे वाराणसी के लिए रवाना होंगे। लखनऊ डीजल शेड में दो इंजन को तैयार किया जा रहा है। इन इंजनों में कोई तकनीकी दिक्कत न हो इसके लिए लाकबुक का पूरा परीक्षण हो रहा है। छह रेलवे गार्ड और छह लोको पायलट भी तैयार कर रहा है। उपराष्ट्रपति की ट्रेन के आगे एक पायलट इंजन भी दौड़ेगा। कंट्रोल रूम में अधिकारियों की तैनाती भी होगी जो उपराष्ट्रपति की ट्रेन की निगरानी करेंगे।
0 टिप्पणियाँ