प्रयागराज अपडेट: थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत हुई घटना के सम्बन्ध में एसएसपी का बयान



प्रयागराज: एक परिवार के 5 लोगों के मृत अवस्था में मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मय फ़ील्ड यूनिट तथा एसएसपी और उच्चाधिकारियों द्वारा मौक़ा मुआयना किया गया। मृतक राहुल का शरीर साड़ी के फंदे से आँगन के ऊपर की जाली के सहारे लटका हुआ पाया गया, उनके शरीर पर कहीं भी जाहिरा चोट नहीं पाई गई है। जबकि बाक़ी चार के गले पर धारदार वस्तु से चोट के निशान थे। 



मृतक राहुल की लटकी हुई बॉडी के समीप ही कुर्सियाँ एक के ऊपर एक रखी हुई पाई गईं। साथ ही, 02 पन्ने का हस्तलिखित नोट भी बरामद हुआ है जिसमें ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए उन्हें घटना का कारण बताया गया है, साथ ही ससुराल पक्ष से मकान व खेत का विवाद भी बताया गया है। ससुराल पक्ष और उनसे संबंधित लोगों के नाम भी लिखे हुए हैं। इस पूरे प्रकरण में मृतक के बड़े भाई द्वारा तहरीर देकर चार लोगों को नामज़द कराया गया है। तत्काल मुक़दमा दर्ज करके 07 तेज़ तर्रार टीमों को लगा दिया गया है। जल्द ही सभी की नियमानुसार गिरफ़्तारी कर ली जाएगी। किसी भी दोषी को क़तई बख़्शा नहीं जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ