बरेली: एसपी सिटी के रियलिटी टेस्ट में कहीं पर सोते मिले पुलिसकर्मी तो कहीं पुलिस चौकी मिली खाली



उत्तर प्रदेश बरेली में पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान कितने मुस्तैद रहते है, इस बात का रियलिटी टेस्ट लेने के लिए आईजी रमित शर्मा के बाद एसपी सिटी रवींद्र कुमार आधी रात ही ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी चेक करने के लिए निकले तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। जी हां ड्यूटी के दौरान कई पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर हो गई। जिसमें किला की गढ़ी और सुभाषनगर की मढ़ीनाथ चौकी पर पुलिसकर्मी रात को गहरी नींद में सोते मिले। तो वहीं, प्रेमनगर की अशरफ खां छावनी चौकी पर से तो सभी पुलिसकर्मी लापता मिले। जिसके बाद एसपी साहब का पारा हाई को गया तो उन्होंने पुलिसकर्मियों की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को रिपोर्ट भेज दी। अब देखना यह होगा की क्या इन लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एसएसपी की गाज गिरेगी या फिर मामूली कार्रवाई कर लिपा पोती की जाएगी।


जानकारी के मुताबिक एसपी सिटी रविवार की देर रात 12 बजे वायरलेस सेट के जरिए जिले भर में ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों को चेकिंग करने के निर्देश दे रहे थे। जिसमें 2 बजे तक मुख्य चौराहों पर संदिग्ध वाहन और लोगों की चेकिंग के निर्देश दिए गए थे। लेकिन पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान किस हद तक मुस्तैद रहते हैं इस बात का जायजा लेने के लिए रात 1 बजे के बाद एसपी साहब  खुद ही फील्ड पर निकल पड़े। सुभाषनगर की मढ़ीनाथ चौकी पर पहुंचे तो वहां कुछ पुलिसकर्मी नदारद मिले और कुछ सोते मिले। किला की गढ़ी चौकी पर भी पुलिसकर्मियों का यही हाल था। इससे आगे वह थाना प्रेमनगर की अशरफ खां छावनी चाकी पर पहुंचे। जहां पूरी की पूरी पुलिस चौकी खाली पड़ी थी, एक भी पुलिसकर्मी उन्हें ड्यूटी देता नहीं मिला। वहीं, लाल फाटक पर क्रॉसिंग बंद होने के बावजूद वाहन निकाल रहे लोगों के भी चालान किए गए।  इस पर उन्होंने चौकी इंचार्ज अशरफ खां छावनी धर्मेंद्र कुमार और मढ़ीनाथ व गढ़ी चौकी पर सोते मिले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए रिपोर्ट एसएसपी को भेजी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu