रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल
वाराणसी । प्राकृतिक जल के स्रोत दिन प्रतिदिन नष्ट होते चले जा रहे हैं। इस कारण मनुष्य के सामने जल संकट एक विकराल समस्या के रूप में प्रकट हुई है। नदियों का देश होने के बावजूद भी हमारे देश में कई भागों में आज शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। यह समस्या सरकार के साथ-साथ संपूर्ण मानव जाति के लिए एक चुनौती साबित हो रही है। चारों तरफ पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। लोग घंटों खाली घड़ा और बाल्टी लेकर दो बूंद पानी के लिए लाइन में लगे हुए हैं। इन्हीं समस्याओं और गिरते भूजल स्तर को देखते हुए अकारण पानी की बर्बादी ना करने और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था सुबह-ए- बनारस क्लब के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ० अशोक कुमार राय,कॉलेज की प्रधानाचार्या डा० मुक्ता पांडे, महासचिव राजन सोनी, उपाध्यक्ष समाजसेवी अनिल केसरी के नेतृत्व में भैरवनाथ स्थित श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्राओं के हाथ में बिन पानी सून घड़ा, और नाना शब्दों के स्लोगन लिखी तख्तियां, देकर काशी क्षेत्र के विभिन्न गलियों पास-पड़ोस के घरों तथा भगवान भरोसे चल रहे क्षेत्रीय नलकूप के पास पानी के लिए हाथों में घड़ा और बाल्टी लेकर घंटों खड़े नागरिकों के साथ नित्य-प्रतिदिन लाखों जद्योजहद के बाद भी विकराल रूप धरे पानी की कमी से होने वाले गंभीर कष्ट कारक समस्या एवं पानी की महत्ता को दर्शाने हेतु प्रतीकात्मक रूप से एक जागरूकता अभियान चलाया गया। उपरोक्त अवसर पर बोलते हुए संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ अशोक कुमार राय, कॉलेज की प्रधानाचार्या डा० मुक्ता पांडे, महासचिव राजन सोनी, एवं उपाध्यक्ष समाजसेवी अनिल केसरी, ने कहा कि आए दिन देखने को मिलता है कि लोग बेवजह पानी की बर्बादी करते हैं जबकि पानी ही उनके जीवन का आधार है इस मर्म को समझने के साथ जल संरक्षण की ओर एक सकारात्मक पहल करना होगा तथा भावी पीढ़ी के लिए पानी का संचय करना होगा। हर देशवासियों को यह संकल्प लेना होगा, कि वह जल संरक्षण को अपना दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे तथा किसी भी स्थिति में शुद्ध पेयजल को बर्बाद नहीं होने देंगे। एवं अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए लोगों के बीच पानी बर्बाद ना करने की अपील के साथ मुहिम छेड़ेगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से :- मुकेश जायसवाल, डॉ० अशोक कुमार राय, डा० मुक्ता पांडे, राजन सोनी, अनिल केसरी, कोषाध्यक्ष नंद कुमार टोपी वाले, नीचीबाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप गुप्त, सचिव सुमित सर्राफ, सहित सैकड़ों छात्राएं शामिल थी।
0 टिप्पणियाँ