बुलंदशहर: वाहन चेकिंग के दौरान डंपर ने दारोगा को रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत



यूपी के बुलंदशहर में तैनात एक दरोगा को वाहन चेकिंग के दौरान डंपर ने रौंद दिया. दरोगा की दर्दनाक मृत्यु से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अफसरों की मानें तो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार किया और उसके वाहन को जब्त कर लिया है. वहीं जब इस बड़े हादसे की खबर दारोगा के परिवार को दी गई तो उनके घर में मातम छा गया।

जानकारी के मुताबिक, आगरा के धौर्रा एत्मादपुर क्षेत्र के मूल निवासी संजय यादव 2013 बैच के सब इंस्पेक्टर थे, जो हादसे का शिकार हो गए. दारोगा संजय यादव पहासू में सोमना रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक डंपर ने दारोगा को रौंद दिया. आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने दारोगा को अस्पताल ले जाने की कोशिश की. पर रास्ते में ही दारोगा ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने भारी वाहन समेत उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. हादसे की खबर जब दारोगा के परिवार को दी गई, तो वहां भी कोहराम मच गया और किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि उनके परिवार पर असमय ही ऐसी विपत्ति टूट सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ