रमजान के महीने में बुराइयों से करें परहेज: मौलाना जलालुद्दीन



रमज़ान के महीने कुरान नाजिल हूवा: सपा नेता आरिफ अंसारी

रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
मछलीशहर जौनपुर: स्थानीय नगर के मोहल्ला उमराना वार्ड स्थित हाजी मदार बख्श मस्जिद में 23 रमज़ान को तरावीह की नमाज में हाफिज मोहम्मद कैफ ने कुरान को मुकम्मल किया । इसी क्रम में सपा नेता आरिफ अंसारी ने जामिया सिद्धकिया सिराजुल उलूम के नाजिम मौलाना जलालुद्दीन साहब को बुलाया, मौलाना साहब ने रमजान मुबारक के महीने में तकरीर करते हुए बताया कि रमज़ान के महीने कुरान नाजिल हूवा,रमजान ऐसा महीना है जिसमें हर रोज़ और हर समय इबादत होती है। जैसे की रोजा इबादत इफ्तार इबादत और इफ्तार के बाद तरावीह भी इबादत में शुमार है।

इसी क्रम में सपा नेता आरिफ अंसारी ने बताया कि
कुरआन शरीफ में  रमजान शरीफ की फजीलत को बयान किया गया है , अल्लाह पाक ने रमज़ान के अलावा और किसी महीना को इतनी अहमियत नहीं बख्शी है  जितनी फजीलत रमजान की है। आरिफ अंसारी ने हाफिज साहब और मौलाना साहब को माला पहनाकर सम्मानित भी किया।

इस मौके पर  मोहम्मद आरिफ अंसारी, आसिफ़ अंसारी, नजीर अहमद उर्फ नन्हे भाई ,असगर भाई ,हाफिज मकबूल साहब, नदीम अंसारी, मोहम्मद कलीम ,हार्दिक मास्टर मोहम्मद इमरान, डा अनस , आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu