यूपी विधानसभा में तू-तू-मैं-मैं के बाद आज उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। केशव ने कहा कि आज अखिलेश यादव को विधानसभा में होना चाहिए। सवाल का जवाब लेना चाहिए। वहीं केशव प्रसाद मौर्य प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल की तारीफ करते दिखे। उन्होंने कहा कि शिवपाल लोहिया की राह पर चलते दिखते हैं।
आपको बता दें कि बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम से पूछा था कि आपके जिले के मुख्यालय की सड़क किसने बनवाई? इस पर डिप्टी सीएम ने पिछली सपा सरकार को घेरते हुए कहा कि जो लोग सड़क, एक्सप्रेस-वे जैसी बातें करते हैं, ऐसा लगता है कि जैसे उन्होंने सैफई बेचकर ये सब करवाया हो।
डिप्टी सीएम के इस बयान पर भड़के अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि 'तुम अपने पिता जी से लाते हो ये सब बनवाने के लिए...' इस पर सदन में माहौल काफी गर्म हो गया। अखिलेश और केशव मौर्य के बीच हई इस तीखी बहस के बाद सीएम योगी को मोर्चा सम्भालना पड़ा।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा सदन ने करीब 2 घंटे लंबे भाषण में दो बार शिवपाल यादव की तारीफ की। और दूसरों के सामने उन्हें मिसाल के तौर पर पेश किया। मुख्यमंत्री ने यूपी में टैबलेट वितरण का जिक्र करते हुए कहा, ''हम बच्चों को टैबलेट और स्मारर्टफोन दे रहे हैं। मैं सभी पक्षों के सभी सदस्यों को कहूंगा, मैं धन्यवाद दूंगा शिवापल यादव को उन्होंने भी अपनी विधानसभा सीट पर युवाओं में टैबलेट का वितरण किया। अन्य सदस्य भी करें। सभी जगह गए हैं, पहल करना पड़ेगा। एक करोड़ युवाओं को वितरण किया जा रहा है।'' इस दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पलटकर चाचा शिवपाल की ओर देखा और मुस्कुराते हुए नजर आए।
0 टिप्पणियाँ