भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने सोमवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर हमलावर होते हुए उन्हें अयोध्या में न घुसने देने की चेतावनी दी।
जिले के भीटी में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज ठाकरे को उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी होगी। उत्तर भारतीयों का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
5 जून को मनसे प्रमुख राज ठाकरे के प्रस्तावित अयोध्या दौरे का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें माफी मांगने तक किसी भी कीमत पर अयोध्या नहीं आने दिया जाएगा। वे एयरपोर्ट से आगे नहीं बढ़ पाएंगे।
इसके लिए तैयारी बैठक कर बड़ी तादाद में नागरिकों को जोड़ा जायेगा। प्रत्येक उत्तर भारतीय राज ठाकरे के रुख से आक्रोशित है। यह सवाल करने पर कि धार्मिक स्थलों पर आना सबका अधिकार है तो बोले कि ऐसी सोच वाले व्यक्ति का हर जगह विरोध होगा।
0 टिप्पणियाँ