CM योगी ने बैंक सखियों के खाते में 15 करोड़ किये ट्रांसफर, लाभार्थियों से किया संवाद



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डेढ़ लाख स्वयं सहायता समूहों के लिए बैंक सखियों के खाते में 15 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के सात लाभार्थियों से संवाद किया।  सीएम योगी ने कहा कि देश में सरकारें तो 1947 से थीं लेकिन गरीब कल्याण की योजनाओं का सही मायने में जमीन पर उतरने का सिलसिला 2014 से शुरू हुआ।

योगी ने कहा कि पीएम मोदी के आठ साल के कार्यकाल में देश में तमाम बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। विश्व पटल पर भारत का सम्मान बढ़ा है। गरीबों तक योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सीधे पहुंच रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ