CM Yogi in Uttarakhand- अपने गांव में गुरु महंथ अवेद्यनाथ को याद कर भावुक हुए CM Yogi, कहा- वो 1940 के बाद से ही यहां आना चाहते थे…



उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल: मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर में महंथ अवेद्यनाथ महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान सीएम योगी अपने गुरु महंथ अवैद्यनाथ को याद करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा, “महाराज अवेद्यनाथ जी का जन्म यहीं हुआ था. आज अक्षय तृतीया की पावन तिथि है, मैं देवभूमि की धरती को नमन करता हूं.”

सीएम योगी ने कहा कि उनके गुरु महंथ अवेद्यनाथ साल 1940 के बाद से ही यहां आना चाहते थे, लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी रहीं जिसके कारण वो यहां ना आ सके. उन्होंने आगे कहा कि महंथ अवेद्यनाथ को यहां की शिक्षा के बारे में चिंता रखते थे, उनका पूरा जीवन प्रेरणाश्रोत रहा है. यह कहते हुए सीएम योगी भावुक हो गए.आगे उन्होंने उत्तराखंड से जुड़े अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए है गांव के एक तालाब का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वो कक्षा 9 तक की पढ़ाई पौड़ी गढ़वाल से ही किये थे. अपने गुरुजनों को भी याद करते हुए सीएम योगी भावुक हो गए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu