ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी सहित सभी सम्बंधित अधिकारियों से प्रार्थना पत्र देकर की शिकायत
रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
मछलीशहर (जौनपुर)। तहसील क्षेत्र के बृहद गो संरक्षण केंद्र निजामुद्दीनपुर में भूख से गौवंश तडप रहे हैं। भूसा व चारे की कमी से गौवंश के मरने का क्रम जारी है। ग्राम प्रधान उमेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी, बी डी ओ मडियाहूं सहित सम्बंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर चारे की व्यवस्था कराने की मांग की है।
ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि गौशाला की स्थिति बदतर हो चुकी है।भूसे व चारे के अभाव में तीन महीने में 157 गौवंश की भूख, कुपोषण से अन्य बिमारियों से मौत हो चुकी है। जिसकी शिकायत सम्बंधित अधिकारियों से की गई लेकिन कुछ निष्कर्ष नहीं निकला। ग्राम प्रधान का कहना है कि एफ पी ओ को कुल एक अक्टूबर 2021को कुल 268 गौवंश सुपुर्द किये गये थे। जिसमें चारे व इलाज के अभाव में औसतन दो तीन गौवंश प्रति दिन मरते हैं, जिसके स्थान पर दूसरे गौवंश अंदर कर लेते हैं। गौवंश की फर्जी एन्ट्री दिखाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ