शहरों में छोटे मकान पाने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। विकास प्राधिकरण प्रधानमंत्री आवास योजना में छह माह में 13976 मकान बनाएंगे। सबसे अधिक मकान लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ और कानपुर विकास प्राधिकरण बनाए जाएंगे।
राज्य सरकार शहरी क्षेत्र में लोगों की आवासीय जरूरतों को पूरा करने के लिए छोटे मकान बनाकर देने की योजना तैयार की है। प्रधानमंत्री आवास योजना में निजी बिल्डरों और विकास प्राधिकरण व आवास विकास परिषद द्वारा ये मकान बनाकर पात्रों को दिए जाएंगे। लखनऊ में इस योजना में 2256 मकान बनाकर देने का लक्ष्य रखा गया है।
आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने विकास प्राधिकरणों को इस संबंध में निर्देश दे दिया है। उनसे कहा गया है कि मकान बनाने की प्रक्रिया जहां चल रही है उसे अभियान चलाकर पूरा किया जाए और जहां अभी नहीं शुरू हुई वहां बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाए। बिल्डरों को शासन द्वारा निर्धारित छूट की सुविधा दी जाए, जिससे इस योजना में मकान बनाए जा सकें।
इस योजना में मकान आवंटन पात्रों को सीधे दिया जाएगा। दलालों को इससे दूर रखा जाएगा, जिससे योजना का मकसद सफल हो सके। मकान आवंटन में किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इन मकानों को 500 रुपये के स्टांप पर रजिस्ट्री की सुविधा आवंटियों को दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ