Kashi Vishwanath Temple: गर्भगृह में फ़ोटो लेता युवक, वायरल



वाराणसी। विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से मोबाइल फोन प्रतिबंधित है। बावजूद इसके एक युवक गुरुवार को बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में मोबाइल से फोटोग्राफी करता दिखा। गर्भगृह में लगे कैमरे पर लाइव दर्शन के दौरान एक सामाजिक संगठन के पदाधिकारी की नजर उसपर पड़ी। उसने गर्भगृह में मोबाइल से विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की फोटो खींचते समय का स्क्रीन शॉट लिया। यह स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इन चित्रों में युवक कभी बैठ कर तो कभी खड़े होकर शिवलिंग की फोटो ले रहा है। उस समय गर्भगृह में मंदिर के सेवादार सफाई की तैयारी में दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि उक्त चित्र गुरुवार को मध्याह्न भोग आरती के पहले का है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ