सवाल का जवाब देने में अटके राहुल, काफी देर तक असमंजस में बैठे रहे, हो रही फजीहत, राहुल ने लंदन जाने के लिए भी नहीं ली थी राजनीतिक मंजूरी



कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों लंदन दौरे को लेकर चर्चा और विवादों में हैं. लंदन में एक कार्यक्रम में अपने बयानों को लेकर और भारत विरोधी नेता जेरेमी कोर्बिन से मुलाकात को लेकर भाजपा के निशाने पर हैं. अब एक अन्य वीडियो को लेकर भी राहुल आलोचना का शिकार बन रहे हैं. इस वीडियो में राहुल एक सवाल का जवाब नहीं दे पाते हैं और काफी देर तक असमंजस में बैठे रहते हैं. भाजपा नेता राहुल गांधी का ये वीडियो शेयर कर जमकर खिंचाई कर रहे हैं. एक चर्चा के दौरान वह एक सवाल के जवाब में बुरी तरह अटक गए और मंच पर बड़ी देर तक खामोश बैठे रहे. वह कुछ बोलने की जद्दोजहद में दिखे लेकिन उनके मुंह से शब्द ही नहीं निकल रहे थे. हालांकि इसी दौरान कुछ लोग वहां तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई करते हैं, इस पर राहुल गांधी भी हंसने लगते हैं और कहते हैं कि मैं सोच रहा हूं कि क्या बोलूं.

वहीं सरकार के शीर्ष सूत्रों ने खुलासा किया है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तय प्रक्रिया को छोड़ दिया और अपनी यात्रा के लिए राजनीतिक मंजूरी नहीं मांगी थी. शीर्ष सूत्रों ने एएनआई को बताया कि एक अन्य संसद सदस्य राष्ट्रीय जनता दल के प्रोफेसर मनोज झा भी उसी समारोह में गए थे, जिसमें राहुल गांधी ने हिस्सा लिया था. उन्होंने सभी तरह की अनुमति ली थी जिसमें उचित राजनीतिक मंजूरी भी शामिल थी. झा ने राहुल गांधी से एक दिन पहले कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में भी चर्चा में हिस्सा लिया था. राहुल गांधी ने यूके लेबर पार्टी के नेता और जाने-माने भारत-विरोधी जेरेमी कॉर्बिन के साथ मुलाकात के बाद एक तस्वीर खिंचवाई, जिससे कांग्रेस और भाजपा के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ