उत्तर प्रदेश में बिजली आपूर्ति के लिए योगी सरकार सिक्किम और हिमाचल प्रदेश से 400 मेगावाट हाइड्रो पावर जुटाने की तैयारी में है। साथ हीपावर कारपोरेशन रिकार्ड विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है। बिजली की जो इकाइयां तकनीकी या किसी अन्य कारणों से बंद हैं, उन्हें जल्द शुरू करने का प्रसार जारी है।
Power Crisis: भीषण और चिलचिलाती गर्मी में बिजली की कटौती से परेशान प्रदेशवासियों के लिए योगी सरकार (Yogi Government) ने एक मई से लगभग दो हजार मेगावाट अतिरिक्त बिजली का इंतजाम कर लिया है। इसके लिए सहायता सिक्किम और हिमाचल प्रदेश से ली जाएगी। दरअसल, प्रदेश सरकार इन दोनों राज्यों से 400 मेगावाट हाइड्रो पावर जुटाने की तैयारी में है। साथ ही बैंकिंग यानी पूर्व में दी गई बिजली के बदले अब बिजली लेने की व्यवस्था की 325 मेगावाट विद्युत मध्य प्रदेश से और लगभग 283 मेगावाट बिजली राजस्थान से मिलने की संभावना है। इसके अलावा केन्द्रीय कोटे से 332 मेगावाट की वृद्धि हुई है। जबकि सोलर प्लाटों से 196 मेगावाट, बिजली घरों से 118 मेगावाट तथा अन्य श्रोतों से 331 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की उपलब्धता 29 अप्रैल से बढ़ी है।
0 टिप्पणियाँ