रिटायर होकर आए फौजी का गांव में हुआ जोरदार स्‍वागत

  • रिटायर होकर आए फौजी का गांव में हुआ जोरदार स्‍वागत
  • फौजी ड्रेस में आये बच्चों नौजवानों ने निकाली तिरंगा यात्रा_ 


रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल
वाराणसी मिर्जामुराद : प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फौज से रिटायर होकर आए राजकुमार पटेल का गांव वालों ने जोरदार स्‍वागत किया। उनके सम्‍मान में गांव के युवकों ने बकायदा तिरंगा यात्रा निकाली। मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर (चंगवार) गाँव के रहने वाले  राजकुमार वर्मा वर्ष 2005 में  थल सेना में भर्ती हुए थे। इस दौरान वे देश की सीमाओं पर ज्यादातर समय पूर्वोत्तर राज्य के सीमा पर तैनात रहकर देश को अपनी सेवा दी। इन दिनों वे राजस्थान के बीकानेर बार्डर पर तैनात थे,करीब 17 वर्ष देश सेवा करने के बाद सोमवार को रिटायरमेंट लेेेकर वह गांव आए। उनके घर आने की खुशी में युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान देशभक्ति की धुन पर लोग जयघोष करते हुए चल रहे थे। कल्लीपुर साधू कुटिया पर लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर,पंचमुखी, श्यामसुन्दर,सुनील मास्टर आदि  गणमान्य लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। वहाँ से युवाओं ने उनको तिरंगा झंडा लगी खुली गाड़ी में बैठाकर जुलूस के साथ बेनीपुर बाजार चौराहा तक पहुंचाया। यहां से गाजे-बाजे के साथ फौज की भेषभूषा में आये आशा सामाजिक विद्यालय नागेपुर के बच्चों की अगुवाई में जुलूस दिल्ली बीर बाबा मंदिर पर पहुंचा।मंदिर में आशीर्वाद लेकर राजकुमार अपने घर पहुंचे।लोगों ने मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया। इस दौरान राजकुमार ने भव्य स्वागत के लिये ग्रामवासियों का आभार जताया और कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वे पुन: सीमा पर जाकर देश की सेवा के लिए तैयार रहेंगे।

इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्यरूप से रविशंकर,राजेशकुमार, शंबूनाथ,अच्छेलाल,दीनानाथ, मनोज कुमार,रजावती देवी,अनिता,आशा,सोनी,शंकर,विजय कुमार,कमलेश,आदि गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ