मैनपुरी- वैवाहिक कार्यक्रम में पहुचे शिवपाल, मीडिया को दिए बड़े बयान



प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह पहुंचे मैनपुरी

करहल चौराहे पर वैवाहिक कार्यक्रम में लिया भाग

मीडिया से बात करते हुए शिवपाल सिंह ने दिए कई बड़े बयान

- प्रदेश में बिजली की समस्या पर बोले शिवपाल, कहा- 18 से 20 घण्टे की बिजली कटौती हो रही, उसके बाद छापेमारी, जुर्माना और एफआईआर। जबकि उत्पादन बढ़ाना चाहिए था, 4 से 6 घण्टे बिजली आ रही, उसमे भी बोल रहे बचत करें - शिवपाल सिंह

- कॉमन सिविल कोड पर बोले शिवपाल, कहा- सभी को जीने का अधिकार है, अपने अपने तरह से रहने का अधिकार - शिवपाल

- आजम खान पर बोले शिवपाल, कहा- आजम पर जुल्म हो रहा, आज की तारीख में सबसे सीनियर विधायक हैं, 10 बार विधायक रहने के साथ सांसद भी रहे और शिक्षा के मामले में यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज तैयार किये हैं। हम फिर मिलने जाएंगे, हम उनके साथ थे और रहेंगे और हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि वह जल्द जेल से बाहर निकलें - शिवपाल

- अखिलेश पर बोले शिवपाल, कहा- मेरी कोई नाराजगी नहीं पूरा प्रदेश और खासकर सभी समाजवादी समझ रहे हैं - शिवपाल

- अखिलेश के बयान और भाजपा से नजदीकियों पर बोले शिवपाल, कहा- अगर मुझे जल्दी भेजना चाहते हैं भारतीय जनता पार्टी में तो मुझे जल्दी निकाल दे समाजवादी पार्टी से।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu