सुजानगंज (जौनपुर)क्षेत्र के फरीदाबाद स्थित गौरीशंकर धाम के प्रांगण में आज अखिल भारतीय रामराज्य परिषद की प्रदेश स्तर की बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र पाण्डेय ने की। बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव गोपाल शुक्ल ने कहा की हम सब को एकता बना कर देशहित मे हो रहे फैसलों का सम्मान करना होगा ।और देश हित और राष्ट्र हित में विचार करना चाहिए।उन्होंने कहा की ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग का प्राप्त होना यह दर्शाता है कि मुगलो ने हमारे मंदिर को तोड़ कर मस्जिद बना दिया था।इसके अतिरिक्त अन्य जगह भी ऐसा ही हुआ होगा।उन्होंने निवेदन किया की माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जो भी आदेश पारित है उसका हम सब लोग सम्मान करे । इसी के साथ प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र पाण्डेय ने सभा को संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा किया ।बैठक में प्रदेश के कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे ।इस मौके पर महासचिव गिरिजेश मिश्र,प्रवक्ता अखिलेश त्रिपाठी,कोशाध्यक्ष संतोष शुक्ल संगठन मंत्री मताचारन पाण्डेय मंडल अध्यक्ष लखनऊ धीरेश त्रिवेदी जिला इकाई से भूपेंद्र पाठक,अश्वनी पाण्डेय,चंद्रेश पाण्डेय,महेंद्र मिश्र,एवम अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ