जौनपुर: मुंगरा बादशाहपुर में अतिक्रमण के चलते लगता है लंबा जाम,जिम्मेदार मौन......



रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर).... मुंगरा बादशाहपुर में रेलवे क्रॉसिंग होने की वजह से है जाम की समस्या आम हो चली है। लेकिन यहां स्थित बाजार में सड़क के दोनो पटरियों पर दुकानदारों के अतिक्रमण से यह जाम यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बन जाता है। अतिक्रमण करने से बाजार में लंबा जाम लगा रहता है।हालांकि इस जाम के निजात के लिए क्षेत्र के कई सत्ता व विपक्ष के नेता जुबानी जंग लड़ते है परंतु हकीकत में यह जुबानी जंग जनता को बरगलाने वाला ही सिद्ध होता है।सड़क पर हुए अतिक्रमण को लेकर यहा के जिम्मेदार भी चुप्पी साधे हुए है।सड़क की दोनो पटरियों पर दुकानदारों द्वारा दुकान लगाकर अतिक्रमण किया जाता है पर प्रशासन इन सब के बावजूद आंखे मूदे हुए है।लगता है कि जनता की परेशानियों से किसी भी जिम्मेदार को कोई गुरेज नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu